भोपाल में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए कलेक्टर तरुण पिथौडे ने धारा 144 के तहत ये आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि अब दूध एवं दवाई की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी। नगर निगम द्वारा भोजन वितरण प्रणाली और होम डिलीवरी प्रणाली जो सक्षम अधिकारी द्वारा अधिकृत की गई हो, वो चालू रहेगी। यह आदेश आज रात 12:00 बजे से लागू हो जाएगा। शनिवार को करौंद मंडी के एक सब्जी व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद राजधानी की सभी सब्जी मंडियों को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया।
भोपाल: कल से सिर्फ दवा और दूध की ही दुकानें खुलेंगी