बता दें कि सेंसेक्स की तेजी गिरावट से निवेशकों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये डूब गया है। भारत के अलावा इसका असर अमेरिकी बाजार में भी देखने को मिला। बता दें कि अमेरिकी शेयर मार्केट के मुताबिक डाउ जोंस में भी एक हजार अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप न सिर्फ लोगों की जान ले रहा बल्कि दुनिया भर के इकोनॉमी को भी काफी नुकसान पहुंचा रहा है। बता दें कि शुक्रवार को कई देशों के शेयर बाजारों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई। इसका असर चीन में तो देखने को मिल ही रहा है लेकिन अब इसका असर भारत के शेयर बाजारों में भी देखने को मिला।
हफ्ते के आखिरी दिन भारत के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक टूट गया जिसकी वजह से निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। बता दें कि सेंसेक्स की तेजी गिरावट से निवेशकों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये डूब गया है। भारत के अलावा इसका असर अमेरिकी बाजार में भी देखने को मिला। बता दें कि अमेरिकी शेयर मार्केट के मुताबिक डाउ जोंस में भी एक हजार अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। शेयर बाजार में नवंबर 2016 के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
किस-किस कपंनी को हुआ नुकसान?
कोरोना वायरस की महामारी की वजह से शेयर बाजार में बहुत तेजी से गिरावट आई जिसकी वजह से जिन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वह फार्मा, रियल्टी, मेटल इंडेक्स, बैंक है। इन कंपनियों के शेयर मार्केट काफी तेजी से नीचे गए है।